ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल व समर्पण सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शीत लहरी के चलते सर्दी,जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बड़ी। गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल रेफर किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामादेवी,प्रधान सर्वेश चौहान, जितेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। कैंप में चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने सर्दी,खांसी,जुकाम, बुखार, खांसी, बीपी, शुगर के 240 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवाइयां वितरित की इसके अलावा न्यूरो,हड्डी,नाक, कान, गला के भी मरीज का उपचार किया गया, गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां चिकित्साधीक्षक डॉ मंगल पांडे ने भर्ती कर उपचार किया। शिविर के मरीजो को रियायत दर पर उपचार किया गया। हमारे हॉस्पिटल में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अदिति तिवारी व जनरल सर्जन अभिनव तिवारी द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 1बजे तक फ्री ओपीडी की जाती है।
इस दौरान अरविंद सिंह, नरेश सिंह, रामकरन,राघवेंद्र सिंह, ध्रुव सिंह, शैलेंद्र सिंह, दिलदार सिंह, गोपी सक्सेना, विमला,ऋषभ सिंह, शैलेंद्र फ़ौजी, नितिन गंगवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *