×

बहन की ननद की शादी में आए भाई की एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। बहन की ननद की शादी के बाद अपने घर जाने के लिये आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वाहन का इंतजार करते समय युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज के गांव चिलाका निवासी 19 वर्षीय बिकास पुत्र सरजू अपने छोटे भाई 18 वर्षीय अमन के साथ अपनी बहन पूजा पत्नी आशीष कुमार की ननद की उमरायपुर्वा गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आये थे। देर रात दोनों भाई बारात में शामिल होने के बाद एक्सप्रेस वे पर गांव के निकट ही अपने घर वापस जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रहे थे।
दोनों भाई अभी चंद कदमों की दूरी पर ही एक्सप्रेस वे पर मौजूद थे तभी अपने घर जाने को बस का इंतजार करने के दौरान किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बिकास को टक्कर मार दी। दुर्घटना को जब छोटे भाई अमन ने देखा तो बेहोश होकर सड़क पर ही गिर गया।
एक्सप्रेस वे के 188 किमी प्वाइंट पर घटी घटना की जानकारी जब यूपीडा टीम को हुई तो एंबुलेंस की मदद से घायल अमन को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती करवाया गया। वहीं डाक्टरों ने बिकास को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर तिर्वा कोतवाली पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची और बिकास के शव को कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का हाल बेहाल था।

Post Comment

You May Have Missed