शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में रही भीड़ किया गया ज़ोरदार स्वागत।
रिपोर्टर संजीव सक्सेना

फर्रूखाबाद/जनपद में बड़े हर्ष के साथ श्री महाकाल बाबा जी की पालकी शोभा यात्रा तीसरी बार (पांडेश्वर नाथ मंदिर) से प्रस्थान कर शहर के मुख्य मार्ग चौक घूमना निवाच्युअत मठिया देवी रेलवे रोड होते हुए पांडेश्वर नाथ मंदिर पर समापन हुआ। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर पालकी यात्रा का स्वागत किया गया। श्री महाकाल मंडली के यात्रा व्यवस्थापक अनुज राजपूत, प्रखर शर्मा, पंडित उमेश शर्मा, पंडित राजेश शर्मा, मंडली के सदस्य अमन, तनीश,अभिषेक,अरुण, कृष्णा,अमित आदि ने व्यवस्था संभाली। यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Post Comment