×

छोटे हनुमान जी मंदिर पर शिव पार्वती विवाह का आयोजन हुआ संपन्न

फिरोजाबाद ।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शिव एवं माता पार्वती का विवाह समारोह हनुमान रोड स्थित छोटे हनुमान मंदिर परिसर पर बड़े ही धूम धाम से किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में भव्य फूलों की सजावट की गई तथा शाम को भगवान शिव परिवार का फूल बंगला सजाया गया। मंदिर परिसर में सुबह से शिव भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने गाय का घी, दूध, गंगाजल, शहद, दही आदि से पूजन व जलाभिषेक कर श्रंगार किया और शाम को महिलाओं व पुरुषों ने भजन संध्या के साथ नृत्य किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर के महंत रामावतार वशिष्ठ, सौरव वशिष्ठ, सुभाष चंद्र अग्रवाल (नेताजी), अशोक कुमार बंसल, मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल बैटरी, विशाल मोहन यादव, अनूप जिंदल, नरेंद्र मित्तल, हिमांशु वशिष्ठ, हेमलता बंसल, रजनी पोरवाल, मुन्नी मित्तल, गुड्डी, आशा, मिथलेश, सादना, स्वराज, मधु गोयल, कमलेश अग्रवाल,सुषमा अग्रवाल, शैल जिंदल,
मीनाक्षी अग्रवाल, मेहल अग्रवाल व अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed