×

जिलाधिकारी ने उद्यमियों के साथ की बैठक, उनकी समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन।

फिरोजाबाद ।

जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया। जिसमें, उद्योगपतियों ने बिन्दुबार समस्याओं को उठाया और जिलाधिकारी ने इन समस्याओं को दूर करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

सबसे पहले यूपीसीडा से सम्बन्धित समस्याओं पर विचार किया गया। उद्योगपतियों ने जिलाधिकारी के समक्ष यह समस्या उठाई थी कि, औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड फिरोजाबाद में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके लिए दो टयूववैल स्वीकृत करने की कृपा करें। इस पर एक्सईन यूपीसीडा ने बताया कि, यहां पर मृदा परीक्षण के बाद कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है और शीघ्र ही यहां पर पेयजल की व्यवस्था करा दी जाएगी।

उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि, यूपीसीडा द्वारा बेल्ट व पार्काें हेतु आरक्षित भूमि पर बारवेड वायर फैन्सिंग स्थापित करने के सम्बन्ध में है। इस पर यूपीसीडा के एक्सईएन नेे बताया कि, एक सप्ताह में कार्य प्रारम्भ हो जाएगा और तीन माह में इसे पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक मे टीटीजेड क्षेत्र में रामगढ़ तथा दबरई के मध्य नवीन औद्योगिक क्षेत्र व औद्योगिक आस्थान स्थापित कराये जाने के सम्बन्ध में मुददा उठा। जिलाधिकारी ने कहा कि, अब इन मुददों से आगे बढकर प्लेज औद्योगिक पार्क इत्यादि स्थापित करने के बारें में सोचा जाये, जिससे सूबे के आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन मे सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की भूमिका को बढाया जा सके।

औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड फिरोजाबाद में मुख्य नाले की सफाई एवं जल निकासी के बारें में चर्चा की गयी, जिलाधिकारी ने उद्यमियों को अवगत कराया कि, इस पर कार्य चल रहा है। जिससे, जल निकासी एवं नाले की सफाई का कार्य शीघ्र करा लिया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित सड़क चौड़ीकरण एवं सडक के बीच आये बिजली के पोल हटवाने व जल निकासी हेतु सड़क के किनारे नाला बनवाने एवं सन्दर्भित रोड के चौड़ीकरण के सम्बन्ध में भी उद्यमियों द्वारा इस बैठक में मुददा उठाया गया, जिस पर उद्यमियों को आश्वस्त किया गया कि, इनकी समस्या पर शीघ्र विचार करते हुए इसके निवाणार्थ शीघ्र कार्य किया जाएगा।

इस बैठक में नगर निगम विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को भी उद्योगपतियों ने रखा। जिसमें, खासकर फारूकी ग्लास इण्डस्ट्रीज ढोलपुरा आगरा रोड फिरोजाबाद के पीछे वाली गली 300 से 400 मी0 तक की क्षतिग्रस्त रोड को सही कराने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि, इस समस्या का निवारण शीघ्र होना चाहिए। जिससे, उद्योगपतियों को कोई समस्या न हो।

बैठक में विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं को उद्यमियों द्वारा प्रमुखता से उठाया गया। जिसमें कहा गया कि, टीटीजेड क्षेत्र में विद्युत ट्रीपिंग की समस्या प्रमुखता से उभर कर सामने आ रही है। जिससे, निर्बाध विद्युत आपूर्ति नही हो पा रही है और कार्याें में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। अधिशासी अभियंता विद्युत ने अवगत कराया कि इस सम्बन्ध में कार्य चल रहा है और यह प्रयास किया जा रहा है कि ट्रीपिंग की समस्या नही आने दी जाएगी।

इस बैठक में एआरटीओ कार्यालय से सम्बन्धित एक मुददा यह भी उठा कि एआरटीओ कार्यालय में बिना लाइसेंस के हजारों की संख्या में ई रिक्शा एवं जुगाड रेहडी का संचालन हो रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस समस्या से शीघ्र ही आपको निजात दिलाई जाएगी साथ ही नगर निगम के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किए हुए ई रिक्शा को ही रोड पर चलाने की अनुमति प्राप्त होगी, साथ ही जिलाधिकारी ने उद्यमियों को यह भी आश्वासन दिया कि अप्रैल एवं मई में जो शीशे के ग्लास व चूडियां बनाने में कार्यरत श्रमिक हडताल पर चले जाते है। जिससे, आपके उत्पादन में बाधा पहुंचती है, अब यह प्रयास किया जाएगा कि, इस तरह की हडताल न हो। साथ ही उन्होने अंत में कहा कि, प्रशासन आपकी समस्याओं को दूर करने के प्रति प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि, जनपद की प्रगति और विकास में आप इसी तरह योगदान करें, प्रशासन आपके साथ सदैव खडा रहेगा।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह, उपायुक्त उद्योग संध्या सिंह, यूपीसीडा के एक्सईएन सहित सम्बन्धित अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed