बंदरों का हमला, छत से गिरकर मासूम की मौत, परिवार मे मचा कोहराम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी विकलांग अकरम का 6 वर्षोय पुत्र यासीन घर की छत पर किसी काम से गया था छत पर पहले से बैठे बंदरों ने घेर लिया और उसपर हमला कर दिया अपने ऊपर हमला होते देख वह छत से कूद गया और गंभीर घायल हो गया। परिजन सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत क़ो देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल से भी उसे सैफई रेफर कर दिया था सैफई ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई। परिजन उसका शव घर ले आये उसका शव घर आते ही चीतकार मच गया। विकलांग पिता का रो रो कर बुरा हाल था वहीं मासूम की मां शीबा दहाड़े मार मार कर रो रही थी। मासूम मृतक 4 भाई व 1 बहन थे मृतक भाई बहनो मे चौथे नम्बर का था।


Post Comment