कबाड़ के गोदाम में लगी आग चार दमकलों ने दो घंटे में पाया आग पर काबू, आस—पास के लोगों में मची अफरा तफरी
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।



फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र स्थित एक कबाड़ गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आस—पास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची चार दमकलों की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
पूरी घटना थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड स्थित कबाड़ गोदाम की है। श्रीराम कॉलोनी निवासी शैलेंद्र कुमार के कबाड़ गोदाम में रात्रि करीब डेढ़ बजे के आस—पास आग की लपटें उठने लगीं। आग की लपटें उठती देख आस—पास के लोगों ने गोदाम स्वामी को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे गोदाम स्वामी ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर एक के बाद एक कर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईंं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस को गोदाम स्वामी ने बताया कि संभवत: आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। आग में कबाड़ में रखा सामान जलकर राख हो गया। जब तक आग बुझ नहीं गई तब तक लोगों में हड़कंप मचा रहा। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे का कहना है कि कबाड़ गोदाम में लगी आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझा लिया गया है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग में कबाड़ का सामान जला है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।
Post Comment