×

सी०एल० जैन महाविद्यालय मै चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं वार्षिक दिवस समारोह का हुआ शुभारंभ

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । नगर के प्रतिष्ठित सी०एल० जैन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वैभव जैन की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से बुधवार को चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व सचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव तथा प्राचार्य डॉक्टर वैभव जैन ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन मनोबल बढ़ाया। खेलकूद का आयोजन गेम्स प्रभारी डॉक्टर कुबेर सिंह के सुपरविजन में चल रहा है आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन वालीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन गेम्स में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

खो खो में चार टीम ने भाग लिया जिसमें फर्स्ट टीम विनर रही इस टीम की कैप्टन परी तथा अन्य सदस्य सोनम, आयुषी, कृतिका, प्रीति, गार्गी, भावना, खुशी और दीक्षा रही।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बॉयज ग्रुप की चार टीमों ने भाग लिया। जिसमें, अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में टीम सी प्रथम स्थान पर रही। इस टीम के छात्र मोहित, दीपक, चंचल, ऋषभ, मेहुल, शिवम एवं सुमित थे। वॉलीबॉल की गर्ल्स ग्रुप में टीम “ए”प्रथम रही इस टीम में कैप्टन पूजा के अतिरिक्त प्रिया, प्रवेश, गौरी, आस्था, ज्योति उपस्थित रही

बैडमिंटन के बॉयज ग्रुप के इंचार्ज डॉक्टर एसपी सिंह के नेतृत्व में प्रशांत फर्स्ट स्थान पर, शशांक सेकंड पर तथा वंश थर्ड स्थान पर रहे और गर्ल्स ग्रुप में बैडमिंटन इंचार्ज श्रीमती शिवानी गोयल के नेतृत्व में तनु फर्स्ट ,ज्योति सेकंड और अनीशा थर्ड स्थान पर रही ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वैभव जैन ने कहा कि खेलकूद, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। खेल से जुड़ी गतिविधियां तनाव को कम व मूड को बेहतर बनाती हैं। खेल से हृदय स्वास्थ्य, मांसपेशियों की ताकत, सहनशक्ति में सुधार होता है। दिमाग की क्षमता विकसित करती है। खेल से स्व-अनुशासन, प्रतिबद्धता और निष्पक्षता जैसे नैतिक मूल्य सीखने को मिलते हैं। खेल के ज़रिए जीवन की गुणवत्ता बेहतर होती है और सकारात्मक सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता भी विकसित होती है।

Post Comment

You May Have Missed