प्राचीन मां शीतला देवी मंदिर हजीरा, लालपुर , पर 21को होगा बासोड़ा पूजन एवं मेले का आयोजन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।



फिरोजाबाद प्राचीन मां शीतला देवी मंदिर हजीरा, लालपुर , पर 21 अप्रैल 2025 को होगा बांसौड़ा पूजन एवं मेले का आयोजन जिसमें प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों में शहर विधायक मनीष असीजा , मेयर कामिनी राठौर , गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय,पूर्व विधायक शिकोहाबाद हरिओम यादव , पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव , सदर ब्लाक प्रमुख डॉ लक्ष्मीनारायण यादव होंगे l
प्राचीन मां शीतला देवी मंदिर एवं मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर एडवोकेट एवं सचिव रामनिवास यादव ने वताया कि मंदिर प्रांगण मे साफ सफाई के लिए नगर निगम और शांति व्यवस्था को पुलिस विभाग को अवगत कराया गया है खेल तमाशे खानपान क़ी दुकानों को स्थान चयन कर दिया गया है तथा मंदिर एवं मेला कमेटी पूरी तरह से सक्रिय रहकर व्यवस्थाये देखेगी सभी धर्म प्रेमियों , भक्तो से अनुरोध है मेले मे आकर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त करें l
इस दौरान भुवनेश्वर एडवोकेट अध्यक्ष, रामनिवास यादव , राधेश्याम यादव , गयाप्रसाद पप्पू , शैलेन्द्र यादव , ब्रजेश कुमार यादव , दाताराम यादव , देवेंद्र सिंह यादव , शेलन्द्र शुक्ला , शिवदेश यादव , संदीप कुमार , प्रहलाद यादव , सत्यवीर सिंह , जयराम यादव आदि लोग मौजूद रहे l
Post Comment