खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। प्रोफेसर वैभव जैन ने
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।



फिरोजाबाद । छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से नगर के प्रतिष्ठित सी०एल० जैन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वैभव जैन की अध्यक्षता में आयोजित चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं वार्षिक दिवस समारोह में शुक्रवार को रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें, विभिन्न कक्षाओं और संकायों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते और खेल भावना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर वैभव जैन ने कहा कि, खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।
प्रतियोगिता में छात्र और छात्राओं के अलग-अलग वर्गों के बीच मुकाबला हुआ। रस्सा कसी में तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और भावना, दीक्षा, प्रगति, खुशी, प्रीति, प्राची, अंबिका तथा अंजलि के शानदार प्रदर्शन से टीम को सफलता हासिल हुई।
खेल सचिव डॉक्टर कुबेर सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर हेमलता तथा डॉक्टर प्रदीप जैन द्वारा किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों और उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें, सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
Post Comment