व्यापारी के घर चोरी का खुलासा नहीं, तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कम्पिल/फर्रुखाबाद
कस्बे के मोहल्ला माझगांवपूर्व निवासी गल्ला व्यापारी आकाश अग्निहोत्री के घर हुई लाखों रुपये की चोरी के तीन दिन बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन चोरों का सुराग अभी तक नहीं लग पाया है। रविवार रात चोरों ने व्यापारी के घर से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी समेत अन्य जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए थे। पुलिस ने पहले तीन दिन तक जांच के नाम पर टरकाया। इस मामले में एसओ विश्वनाथ आर्या का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। लेकिन घटना के कई दिन बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भी नाराजगी बढ़ रही है।


Post Comment