फिरोजाबाद ।

वैदिक संस्कार जागरण मंच द्वारा अंशुमान गुप्ता की अध्यक्षता में श्री माता प्रसाद कलावती देवी शिक्षण संस्थान में रामचरितमानस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के द्वितीय चरण की परीक्षा के साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें, 1136 बच्चों ने भाग लिया। चयनित 205 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। वैदेही भारद्वाज को प्रथम पुरस्कार में रेफ्रिजरेटर , कृष्णा कश्यप को द्वितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन, कोमल राठौर को तृतीय पुरस्कार में रेंजर साइकिल और अन्य समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

वैदिक संस्कार जागरण मंच के संस्थापक सुधीर शर्मा एवं विधायक सदर मनीष असीजा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ध्रुव लाल आचार्य, सरस वर्मा, शिक्षा विद डॉ मयंक भटनागर, राम सनेही लाल (यायावर), आचार्य संतोष शर्मा, शंकर गुप्ता (न्यू लाइट्स), डाॅ बी एस सोरोत, अनु बंसल, डाॅ अनुपम शर्मा, श्रीमती कल्पना राजौरिया, रंजीत सिंह चौहान, सुनील राना, शैलेश सिंह, संतोष सिंह राठौर, वर्तिका जैन व अन्य उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *