रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।

बागपत//अंगदपुर गांव में मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें एक राष्ट्रीय निशानेबाज गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी गाजियाबाद के अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार शाम मौत हो गई।
अंगदपुर गांव में 16 मार्च की शाम बच्चों की कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी डंडों व लोहे की रोड से हमला बोल दिया था। जिसमें राष्ट्रीय स्तर का निशानेबाज सोनू पुत्र रिषिपाल(27)गंभीर रूप से घायल हो गया था।
जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल से गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया था। इस घटना की रिपोर्ट घायल के पिता ऋषिपाल पुत्र ब्रह्मदास ने थाने पर छह आरोपितों के खिलाफ दर्ज कराई थी। जिनमें से तीन आरोपितों तरसपाल व उसके दो पुत्रों रोहित व मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि तीन आरोपित अभी फरार हैं। घायल राष्ट्रीय निशानेबाज सोनू की इलाज के दौरान गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में मौत हो गई। जिससे निशानेबाज के स्वजन में शोक व्याप्त है। इंस्पेक्टर शिवदत्त का कहना था कि हमले में घायल युवक की मौत हो गई है। इस मामले में फरार चल रहे आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *