ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
शमसाबाद क्षेत्र के गांव जिरखापुर के कोटेदार ने गरीबों व बच्चों का राशन का हडप लिया। जिसकी दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने शिकायत की थी।
शमसाबाद क्षेत्र के गांव जिरखापुर निवासी बबली ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी गांव का कोटेदार अमर सिंह पिछले तीन माह मई जून व जुलाई से शारन का वितरण नही कर रहा है। जिस 10 अगस्त को पूर्ती निरीक्षक कायमगंज सुधाशू यादव ने शिकायतकर्ताओं को पूर्व में सूचना देकर जिरखापुर प्राथमिक विघालय में पहुंच कर जांच की। जिसमें उन्होने शिकायतकर्ता बबली के पति के द्वारा बताया गया कि कोटेदार के द्वारा मई, जून व जुलाई का राशन नहीं वितरण नही किया। जबकि जुलाई माह का अंगूठा लगवा लिया। लगभग गांव के दो दर्जन से अधिक शिकायकर्ताओं ने पोर्टल व कार्यालय पर शिकायत की थी। जांच में पाया गया कि गांव के काफी उपभोक्ताओं का अंगूठा लगवा लिया गया था लोकिन उनको राशन नहीं दिया गया। वहीं जांच में यह भी पाया गया कि कोटेदार ने जुलाई का उठान का राशन रिसीब नहीं किया। जिरखापुर की आंगनबाडी रचना देवी ने शिकायत में कहा कि कोटेदार के द्वारा उन्हे अप्रैल, मई, जून, जुलाई व अगस्त 2023 का लगभग 8 कुंटल 71 किलो राशन नही दिया गया। वहीं जनवरी फरवरी व मार्च 2024 का लगभग 4 कुंतल 9 किलों राशन नहीं दिया। वहीं प्राथमिक विघालय के प्रधानाचार्य ने शिकायत में बताया कि एमडीएम का 2 कुतंल गेहू व 4 कुंतल 40 किलो चावल नही दिया। वहीं जांच में पाया गया कि कोटेदार ने 38 कुंतल 70 किलों गेंहू व 87 कुंतल 54 किलो चावल लगभग 20 कुंतल बाजरा व 36 किलों चीनी मौक पर नही पाई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार अंतोदय कार्ड धारको को 35 किलो राशन की जगह 30 या 32 किलो राशन ही देता है। पूर्ति निरीक्षक सुधाशू यादव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित कोटेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी। पूर्ति निरीक्षक सुधाशू यादव ने बताया कि सभी कोटेदारों को शक्त हिदायत दी जाती है कि वह अपना समय पर उठान का राशन रिसीब करें व समय पर वितरित कर पूर्ण मात्रा में राशन दें। उल्लघंन करने पर दोषी कोटेदार पर कार्रवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *