×

शौचालय में बेहोश मिले दिव्यांग की मौत, हत्या का आरोप

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद
शनिवार को कंपिल थाना क्षेत्र के गांव गौरखेड़ा निवासी दिव्यांग राजीव जोशी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर विपिन सिंह ने प्राथमिक इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान राजीव लघुशंका के लिए पास बने शौचालय में गया और अंदर से कुंडी लगाकर लघुशंका करने बैठ गया। कुछ देर बाद अंदर से तेज धमाके की आवाज आई। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो राजीव बेहोश मिला। उसे बेड पर लिटाकर ऑक्सीजन दी गई। डॉक्टर ने पल्स रेट कम होने पर उसे उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया। परिजन राजीव को ई-रिक्शा से ट्रांसपोर्ट की ओर ले गए। वहीं रिश्तेदार का इंतजार करते समय राजीव की सांसें थम गईं। सूचना पाकर कंपिल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाया। मृतक की भाभी पुष्पा ने गांव के चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले इन युवकों ने राजीव पर लाठी-डंडों से हमला किया था, जिसकी शिकायत सिवारा चौकी पर की गई थी। लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की, उल्टा शिकायत करने पर चौकी से भगा दिया। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घूस लेकर आरोपियों से समझौता करवा दिया था। उन्होंने कहा कि इन्हीं युवकों ने राजीव की हत्या की है।
राजीव तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अपने विधवा भाभी व भाई के साथ रह रहा था। माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी।
सिवारा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार का कहना है कि मृतक शराब का आदी था और कुछ युवकों से उसका विवाद हुआ था। महिला रात में आई होंगी, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी और कोई लिखित शिकायत भी नहीं दी गई। अगले दिन समझौते की जानकारी मिली, इसलिए कार्रवाई नहीं की गई। आरोप निराधार है।
सीओ संजय वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed