×

बाबा के दाहसंस्कार के बाद दो दोस्तों के साथ गंगा स्नान कर रहे लोग डूबे दो दोस्तों को बचाया गया एक की तलाश जारी

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। रविवार को कन्नौज के मेंहदीघाट स्थित गंगा जी में अपने दो दोस्तों के साथ बाबा के दाहसंस्कार के बाद गंगा स्नान कर रहे एक युवक गंगा की गहरी जल धारा में डूब गया। युवक के दो दोस्त भी गंगा की जलधारा में जब स्नान कर रहे थे, तो वह भी गंगा की गहरी जलधारा में फंस गये, लेकिन उन दोनों को गोताखोरों ने किसी प्रकार बचा लिया। लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहा स्थित पिंक सिटी निवासी अश्वनी प्रजापति अपने बाबा द्वारिका प्रसाद के अंतिम संस्कार के लिये कन्नौज आये थे। अश्वनी के साथ उनके दो दोस्त भी आये थे। अंतिम संस्कार कार्यक्रम के बाद तीनों युवक जब गंगा जी में स्नान कर रहे थे, तभी तीनों गंगा जी की गहरी जलधारा में फंस गये।
शोरगुल पर गोताखोरों ने अश्वनी के दोस्तों अवनीश प्रजापति और आशुतोष को तो बचा लिया, पर 30 वर्षीय अश्वनी गंगा की घाटी जल धारा में डूब गया। गोताखोरों द्वारा तलाश के बाद भी अश्वनी का कुछ पता नहीं चल सका। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से युवक की तलाश करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। वहीं अश्वनी का परिवार घटना के बाद सदमे के कारण गंगा तट पर ही डेरा जमाये हुये था।

Post Comment

You May Have Missed