ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज /फर्रूखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद के अचरा मार्ग पर गांव कोला के पास एक ट्रक कंटेनर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ट्रक में फ्रिज कूलर और वाशिंग मशीन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भरे हुए थे। ट्रक गुरुवार को ग्रेटर नोएडा से रांची जा रहा था फर्रुखाबाद के गांव कोला का एक युवक इस ट्रक पर काम करता है गुरुवार रात को वह गांव में रुके और ट्रक को एक गेस्ट हाउस के सामने खड़ा कर दिया ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही थी। शुक्रवार सुबह बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ इससे निकली चिंगारी ट्रक में रखे सामान तक पहुंच गई और देखते ही देखते पूरे कंटेनर में आग फैल गई। धुआं निकलते देखकर लोगों ने सूचना दी। दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक काफी सामान जल चुका था। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।