रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/बड़ौत थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे सहित दबोच लिया।
पुलिस सोमवार को क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम जौनमाना निवासी सेन्सरपाल पुत्र मलखान पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह हथियार को कहां से लाया और इसका क्या उपयोग करने वाला था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं