ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रुखाबाद /विकास पुत्र प्रेमचंदउम्र निवासी फरीदपुर सैथरा थाना क़ायमगंज को परिजनों द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजनों ने बताया विकास सुबह अपने घर में सो था सुबह के 5 बजे सांप ने काट लिया गांव में झाड़ फूख करवा रहे थे विकास घर पर ही बेहोश होने लगा परिवारीजन विकास को लेकर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल पहुंचे इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उपचार शुरू कर दिया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद विकास को बाहर के लिए रेफर कर दिया,डॉक्टर के बाहर के लिए रेफर करने पर परिजन सदमे में हो गए।