ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद/भैंस के घसीटने से महिला की मौत परिजनों का रो री कर बुरा हाल।जानकारी के अनुसार।
धन देवी पत्नी पत्नी छविनाथ सिंह निवासी नगला भवानी थाना मोहम्मदाबाद को परिजनों द्वारा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों द्वारा बताया सुबह 8:00 बजे धन देवी अपनी भैंस को बाधने के लिए दूसरे स्थान पर जा रही थी जैसे ही भैंस की जंजीर बांधी उसके कड़िए को अपने हाथ में फंसा लिया उसी दौरान भैंस भाग खड़ी हुई भैंस ने आधा किलोमीटर तक धनदेवी को घसीटा भैंस के घसीटने से धन देवी की मौके पर मौत हो गई धनदेवी का विवाह को 9 वर्ष हो गए हैं धन देवी के दो वेटिया तान्या उम्र 7 बर्ष, 2,तृसा 2बर्ष की है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पति वा बच्चे रोते बिलखते रहे गए।