ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के प्रदेश सचिव मुन्नलाल सक्सेना ने आरोप लगाया कि कायमगंज के मोहल्ला जटवारा मे कब्रिस्तान के पास बिजली लाइन का पोल विगत दिवस करीब 15 दिनों से टूटा पड़ा है। जिस पर विद्युत लाइन चल रही है। बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता,जेई विद्युत जावेद को कई बार ज्ञात कराया जा चुका है। इसी जेई जावेद द्वारा जिस डीसीएम से पोल टूटा है। उससे मोटी रकम तो वसूल कर ली। परंतु ठीक करना उचित नहीं समझा। इस जेई के रहते कायमगंज की विद्युत व्यवस्था चौपट है। कब बिजली आए कब चली जाए उन्हें कोई मतलब नहीं। गर्मी का मौसम जनता परेशान है। जेई,एसडीओ और एक्सईएन समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।भारतीय किसान यूनियन स्वराज जल्द ही बड़ा आंदोलन ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ चलाएगी। जिसके लिए उच्च अधिकारी जिम्मेदार होंगे। समय रहते यदि जावेद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर टूटे पोल को ठीक कराये व विद्युत रोस्टर के अनुसार दी जाए।