ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद/युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक का किया सेवन हालात गंभीर।जानकारी के अनुसार।राजेश पुत्र विष्णु दयाल निवासी भारत नगर सिरौली थाना नवाबगंज को परिजनों द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
परिजनों ने बताया दोपहर में खाना खाकर घर से मोबाइल चलाते हुए खेत की ओर चला गया थ।खेत पर जाकर सल्फास का सेवन कर लिया।विषाक्त पदार्थ के सेवन करने का कारण परिजनों को पता नहीं चला है। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि राजेश खेटे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है।