ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
सुल्तानपुर /उधमसिंह नगर: पट्टी। नगर पंचायत सुल्तानपुर का नाम बदलकर “कौशल्यापूरी” किए जाने के उत्तराखंड शासन के निर्णय के खिलाफ नगर पंचायत सुल्तानपुर के वार्ड सभासदों ने ज्ञापन अधिशासी अधिकारी गीता चौधरी को सौंपा।
ज्ञापन में लिखा है कि सुल्तानपुर नाम ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से क्षेत्र की पहचान रहा है, जो किसी धर्म या जाति विशेष से नहीं जुड़ा है। यह नाम स्वतंत्रता सेनानी सुल्तान सिंह के सम्मान में रखा गया था, जिससे यहां के नागरिक गौरव महसूस करते हैं। वार्ड सभासद ने बताया कि उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से संपर्क किया और पाया कि अधिकांश नागरिक नाम बदलने के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि इससे उनकी ऐतिहासिक पहचान खत्म हो जाएगी। इसके अलावा नाम बदलने से राशन कार्ड, आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आवश्यक दस्तावेजों में बदलाव करना पड़ेगा, जिससे गरीब जनता पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। ज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि सुल्तानपुर की जनता इस निर्णय से आहत हैं और अगर नाम परिवर्तन को वापस नहीं लिया गया तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर जाहिद हुसैन।शाहिद हुसैन।जानी मौर्य, सभासद प्रतिनिधि राजेश सैनी, कैलाश दिवाकर आदि मौजूद थे।