ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

पांचालघाट/फर्रूखाबाद।

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह से हरिद्वार की तर्ज पर भगवान शंकरजी की विशाल मूर्ति और म्यूजिकल फाउंटेन पार्क की काफी समय से मांग की जा रही थी, फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की विशेष रुचि लेने से उक्त कार्य के लिए पर्यटन विभाग के द्वारा पत्र जारी करके वताया गया।जनपद के पर्यटन अधिकारी मोहम्मद मकबूल के द्वारा बताया गया कि जनता की मांगों पर मंत्री जी ने सहमति और स्वीकृति व्यक्त की है। बहुत जल्द इन सभी पर कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा और स्वर्गधाम से घाट तक आने के लिए सड़क का भी निर्माण कार्य कराया जायेगा। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने बताया कि यह कार्य होने से पांचाल घाट पर पर्यटन की दृष्टि से बहुत इजाफा होगा और फर्रुखाबाद वासियों को घूमने फिरने के लिए अच्छा स्थान उपलब्ध होगा इस पूरी मुहिम में विशेष रूप से कोमल पाण्डेय, सत्यपाल सिंह प्रगल्भ, रामदास गुप्ता,शिवम मिश्रा ,आलोक मिश्र उर्फ भूरे ,मोहित खन्ना, शिव शुक्ला, पिंटू दुवे,रज्जू गुप्ता,अफरोज आलम खां,कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ नन्हे पंडित सभासद, बाबू अग्निहोत्री सभासद, उमेश जाटव सभासद, अभिषेक अग्निहोत्री सभासद, शशांक शेखर मिश्र सभासद, अनिल तिवारी सभासद, ओम निवास पाठक, राजीव वर्मा आदि का पूरा साथ और सहयोग रहा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *