ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रूखाबाद।
आज विश्व हिन्दू परिषद के “सेवा सप्ताह” के अंतर्गत ग्राम सित्वनपुर पिसू में एक
कार्यक्रम में सुशील शाक्य (विधायक अमृतपुर) के साथ वृक्षारोपड़ किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन अखिलेश मिश्रा जी के सानिध्य में किया गया एवं विभाग संयोजक बजरंग दल अभिषेक शाक्य, दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका विधि सिंह, जिला सह संयोजक बजरंग दल रोहन मिश्रा,सुजाता सिंह,के साथ सभी विश्व हिन्दू,बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।