ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल नगर के मोहल्ला गंगा टोला निवासी अशोक कुमार शाक्य का साढ़े तीन वर्षोंय पुत्र कार्तिक सुबह सोकर उठा और घर से पैसे लेकर बाहर दुकान से चीज लेने गया था सडक पार करते समय उसे कार ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही वह दूर जा गिरा और गंभीर घायल हो गया। कार चालक अपनी कार लेकर भागा लेकिन लोगो ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया। इधर घायल मासूम बालक को परिजन सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया। माँ निशा का रो रो कर बुरा हाल था मृतक दो भाइयों मे छोटा था बड़े भाई का नाम शुभ है। उधर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने कार को अपनी कस्टडी मे लिया और शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।