ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत / मंदिर पर ऐतिहासिक मेला 21 से 24 जुलाई तक, 23 को होगा भव्य जलाभिषेक श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले कांवड़ यात्रा एवं पूरा महादेव मंदिर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने पूरा महादेव मंदिर परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले की तैयारियों की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए।
यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ड्यूटी के माध्यम से श्रद्धालुओं की सेवा का अवसर मिल रहा है। सभी अधिकारी सेवा-भाव, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।”
अधिकारी तब तक अपना ड्यूटी पॉइंट न छोड़ें जब तक प्रतिस्थानी न आ जाए।
सभी वाहनों में पानी, प्राथमिक उपचार व संपर्क सूची उपलब्ध हो।शराब व मांस की दुकानें 21, 22 और 23 जुलाई को बंद रहेंगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें सतत भ्रमण करती रहें।
23 जुलाई को प्रातः 4:35 बजे होगा जलाभिषेक व झंडारोहण
महाशिवरात्रि के मुख्य कार्यक्रम में हज़ारों शिवभक्त हरिद्वार व अन्य तीर्थस्थलों से पैदल गंगाजल लाकर पूरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। मेला 21 से 24 जुलाई तक चलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया हवाई सर्वेक्षण, की पुष्प वर्षा
श्रद्धालुओं की आस्था को सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री ने रविवार को बागपत में कांवड़ मार्ग व पूरा महादेव मंदिर का हवाई निरीक्षण किया और पुष्प वर्षा कर शिवभक्तों का उत्साहवर्धन किया।
सुरक्षा व व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र 8 ज़ोन व 32 सेक्टर में विभाजित
प्रशासन ने कांवड़ मार्ग व मेला क्षेत्र की निगरानी के लिये
सीसीटीवी व आईपी कैमरों की व्यवस्था की है।
हर ज़ोन व सेक्टर में ज़ोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स, मेडिकल यूनिट, कंट्रोल रूम समेत हर सुविधा का इंतजाम
पुलिस अधीक्षक का स्पष्ट संदेशकोई वीआईपी नहीं, हर श्रद्धालु समान पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने मेले में कोई वीआईपी नहीं है। सभी अधिकारी सजग रहें, मधुर व्यवहार करें, एक भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई समस्या हो तो तत्काल सूचना दें।”
अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने कहा कांवड़ यात्रा धार्मिक-सामाजिक आस्था का प्रतीक है। अधिकारी इसे सामान्य ड्यूटी न समझें, यह जिम्मेदारी और सेवा दोनों हैउपस्थित अधिकारीबैठक में एडीएम न्यायिक शिव नारायण, मेला मजिस्ट्रेट भावना सिंह, एसडीएम मनीष यादव, डिप्टी कलेक्टर अमरचंद वर्मा, निकेत वर्मा, ज्योति शर्मा, अन्य जिलों से आए पुलिस अधिकारी, समस्त ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *