ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
01/08/2025 को माननीय विवेक बंसल पूर्व विधायक अलीगढ( जोनल प्रभारी ) एवं लुईस खुर्शीद जी पूर्व विधायक कायमगंज ने नगर कायमगंज के नगर अध्यक्ष शकील अहमद एवं कायमगंज ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष आफताब खान एवं उनकी पूरी कमेटी को अंगवस्त्र एवं कार्ड देकर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया और शपथ ग्रहण करा कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने को कहा इस मौके साथ मौजूद रहे। मनीष द्विवेदी फ्रंटल जिला कोडीनेटर, प्रकाश प्रधान ( ज़िला संयोजक) , शकुंतला देवी ( जिला अध्यक्ष), मृत्युजय शर्मा, अंकुर मिश्रा (शहर अध्यक्ष ), उजैर भाई, अब्दुल खलिक भाई, वसीुर रहमान (उपाध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी ), अब्दुल वासे उर्फ़ जुनैद खान , अशरफ भाई, असफर खान, अंसर खान, मनोज कुमार, अनवर सादात (ज़िला अध्यक्ष सोशल मीडिया ), आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।