ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे जनपद मैनपुरी के थाना भोगाओ निवासी नसीम (42) नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी आदेश (42) जनपद कासगंज के थाना सहावर विकास (20) क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी रजत (26) व पितौरा निवासी आसिफ खान का 13 वर्षोंय पुत्र हसन घायल हो गए। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद नसीम की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।