ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/हज कमेटी उत्तर प्रदेश के सदस्य कामरान खान रविवार को जिले के गेस्ट हाउस पहुंचे और हज यात्रियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 की हज यात्रा में किसी भी हाजी को परेशानी न हो, इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सरकार ने हज यात्रा को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है।
कामरान खान ने बताया कि वर्ष 2025 की हज यात्रा में शामिल हाजियों से फीडबैक लिया गया है, ताकि आने वाले समय में व्यवस्थाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाया जा सके। हज यात्रियों को आवास, भोजन, चिकित्सा और यातायात जैसी मूलभूत सुविधाएं और बेहतर उपलब्ध कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि केवल बयानबाजी करने से कोई वजूद नहीं बनता, बल्कि धरातल पर काम करने से पहचान बनती है। विपक्ष को खुली छूट है, लेकिन जनता विकास के कार्यों को ज्यादा महत्व देती है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हाजी, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कामरान खान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हज यात्रा से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *