ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट एस पी कुशवाहा।

देवरिया/ रक्षाबंधन पर्व को लेकर मिलावटी खाद्य पदार्थो के खिलाफ दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स अख़बार मे ग़ुरूवार को छपी गई खबर का हुआ असर जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में खाद्य सुरक्षा टीम ने बड़ी कार्यवाही की है।
सहायक आयुक्त (खाद्य) के निर्देशन में, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया विशेष सचल दल द्वारा जनपद के सलेमपुर तथा सदर क्षेत्र में अभियान चलाया गया।टीम ने सलेमपुर बाजार से मिल्क केक, छेना मिठाई, खोया, रसभरी एवं गुलाब जामुन के कुल पांच नमूने लिए। लार रोड क्षेत्र से बर्फी, छेना मिठाई एवं पेड़ा के तीन नमूने तथा पाण्डेयचक बाजार (सदर क्षेत्र) से भी छेना मिठाई, बर्फी एवं पेड़ा के तीन नमूने लिए गए.सभी नमूनों को जाँच के लिए प्रयोगशाला राजकीय खाद्य विश्लेषक भेज दिया है। रिपोर्ट मे दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।