ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।

कोतवाली क्षेत्र के नखास चौकी प्रभारी इमरान फरीद ने सराहनीय कार्य किया। नखास चौकी प्रभारी इमरान फरीद द्वारा प्रभात कश्यप को उसका कीमती बैग मय कीमती जेबर व कपड़ों के चौकी प्रभारी ने सुपुर्द किया। पुलिस विभाग का यह सराहनीय कार्य चर्चा का विषय बन गया है। खोया हुआ कीमती बैग कुछ ही घंटों में वापस दिला दिया। आज 11/08/2025 को फर्रुखाबाद कोतवाली फतेहगढ़ पर सूचना दी गई कि प्रभात कश्यप पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम बरुआ पोस्ट राजेपुर थाना राजेपुर जनपद फरुखाबाद का बैग मय गहने और कपड़ों को ई-रिक्शा में रखकर भूल गए थे। जिसकी सूचना पर उपनिरीक्षक इमरान फरीद मय हमराह सिपाही मलिखान सिंह व‌ गोरव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभात कश्यप उपरोक्त के‌ बैग मय गहने सहित अथक प्रयास से सकुशल ई रिक्शा की पहचान कर प्राप्त किया गया तथा प्रभात कश्यप को उसका बैग मय कीमती जेवर कपड़ों के चौकी नखास में सुपुर्द किया गया। प्रभात कश्यप ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की और इस सराहनीय कार्य का पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *