रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज/फर्रूखाबाद।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के अताईपुर कोहना गांव में बीती रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कमरे का दरवाजा खोल कर सेफ व बक्से के ताले तोड़कर नगदी, जेवरात समेत लाखों की चोरी की। रोहित शाक्य पुत्र प्रवेश शाक्य के घर से 5 सोने के आभूषण, 2 सोने की अंगूठी, 2 चांदी की पायल, चांदी का कमर बंद, 35 हजार नगदी सहित जेवरात चोरी हो गई। सूचना पर 4 घंटे बिलंब से पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और जांच में जुट गई। पुलिस की गश्त पर उठ रहे हैं सवाल। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात्रि के समय मोहल्ले में ग्रस्त करें।