ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तिर्वा मेडिकल कॉलेज के मेन गेट के बाहर मंगलवार रात लगभग 9 बजे छात्रों और बाइक सवार के बीच विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, कुछ एमबीबीएस छात्र कॉलेज गेट पर खड़े थे, तभी किसी बात को लेकर रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर स्थित पास के एक मेडिकल स्टोर के संचालक भी बीच-बचाव के लिए पहुंचे, जिससे मामला और उग्र हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ अन्य छात्र भी मौके पर पहुंचे और हंगामे के कारण गुस्साए छात्रों का हुजूम तिर्वा कन्नौज मार्ग पर कॉलेज गेट के सामने स्थित मेडिकल स्टोर मार्केट तक पहुंच गया। छात्रों ने गुस्से में मार्केट की सभी दुकानों को बंद करवा दिया। इस दौरान आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हंगामे की सूचना पर तिर्वा कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. प्रेम वाजपेई, डॉ. रोहित और डॉ. अनुज त्यागी भी छात्रों को शांत करने पहुंचे। छात्रों का हुजूम कई घंटों तक कॉलेज के मुख्य ओपीडी गेट के सामने धरने के रूप में बैठा रहा।
मामले में मेडिकल स्टोर संचालक और बाइक सवार ने छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया, जबकि छात्रों का कहना था कि बाइक सवार ने उन्हें बदसलूकी और हाथापाई करने का प्रयास किया था। इसके अलावा, उनका आरोप था कि मेडिकल स्टोर संचालक तानाशाही के अंदाज में बाइक सवार की पैरवी कर रहा था।
तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी पाल ने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।