रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव अद्दूपुर निवासी आकाश (20) पुत्र जशवीर सक्सेना बल्लमगढ़ मे किसी प्राइवेट कम्पनी मे नौकरी करता है। वह ट्रेन से घर आ रहा था। परिजनों ने बताया की जब वह कासगंज से शमसाबाद आने के लिए ट्रेन पर बैठा वही उसके पास दो और अधेड व्यक्ति बैठे थे उन्होंने ही उसे चाय दी और उसने पी ली चाय पीते ही उक्त आकाश अचेत हो गया। और ज़हरखुरानी गिरोह ने उसे लूट लिया आकाश के पास से 25 हजार रूपये का मोबाइल, कपड़ो से भरा बैग और तीन हज़ार रूपये लूट ले गए। परिजनों ने आगे बताया कि उक्त आकाश बेहोशी की हालत मे ट्रेन से फर्रुखाबाद पहुंचा कुछ होश आने पर वह एक टैक्सी मे बैठ गया फिर वह अलीगंज पहुंच गया। परिजनों ने बताया कि अलीगंज से किसी लड़की ने फोन से परिजनों को सूचना दी परिजन अलीगंज पहुंचे और आकाश कोकायमगंज सीएचसी मे भर्ती कराया।