रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पी ई टी 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह परीक्षा जिले में आई बाढ़ के कारण प्रभावित हुई थी।
बाढ़ के कारण, 6 परीक्षा केंद्रों को बदलना पड़ा था। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने परीक्षा के सफल संचालन में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि 6 सितंबर, 2025 को स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में आयोजित पीईटी परीक्षा के दौरान आई बाढ़ की विकट परिस्थितियों में जिस तरह से सभी ने तत्परता, साहस और टीम भावना का परिचय दिया, वह वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से न केवल परीक्षा की गरिमा बनी रही, बल्कि अभ्यर्थियों की सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित हो सकी। उन्होंने आगे कहा, “आपका यह योगदान विभाग और समाज के लिए एक प्रेरणा दायी उदाहरण है।”
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।