रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
ब्लाक कार्यालय में गांव की समस्याओं को लेकर भाकियू नाराज दिखी। उन्होंने कई समस्याएं उठाई और समाधान की मांग की।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के दर्जनों पदाधिकारी तहसील पहुंचे। जहां किसान नेताओं ने कहा कई परिषदीय स्कूलों का हाल बेहाल है। वहां न ही शिक्षण कार्य मिल रहा है न ही पौष्टिक भोजन। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है। मनरेगा योजना का सही लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। शौचालय बनवाने में अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी बनाई गई है, पाइप लाइन बिछाई गई है। इससे ग्रामीण को दिक्कत है। वहीं पाइप लाइन टूट गई है जिससे हालात बदतर हो गए हैं। किसान नेताओं ने कहा कि परिवार रजिस्टर में नाम जुड़वाने के नाम पर दो सौ रुपए प्रति यूनिट लिया जा रहा है। इसके बाद भी चक्कर लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कन्या सुमंगला योजना का लाभ आम आदमी तक नहीं पहुंच रहा हैं। शिकायते करने पर भी जिम्मेदारों द्वारा समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर गांव में सफाई कर्मी तैनात हैं। लेकिन सफाई कार्य नहीं हो रहा है।
किसान नेताओं ने ब्लाक परिसर में किसान भवन बनवाने की मांग की। इस संबंध में किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राजू, संजीव कुमार, किशनपाल, कुलवीर सिंह, रिजवान अली, मुकेश शर्मा, सेवकराम, पेशकार, सज्जाद कुमार, सूरज सिंह, गयास सिंह, गोविंद सिंह, विनीता, वीरेंद्र शाक्य, अरविंद कुमार, माया, नवाब सिंह, रणवीर सिंह, इश्तियाक खा, शहरोज अली, हरीमोहन आदि मौजूद रहे।