रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर निवासी अफ़ज़ल पुत्र अहजाज को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान घायल अफ़ज़ल ने बताया कि वह बाइक से अपने पिता अहजाज के साथ कम्पिल क्षेत्र के गांव इकलहरा जा रहा था रास्ते मे गांव राईपुर चिनहटपुर के पास सामने से चारवाहे अपनी भैंसिया लेकर आ रहे थे और उन लोगो ने गाली देकर कहा की रास्ते से हट जा जव उसने गाली का विरोध किया तो उसे लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।