शादी के सीजन में खुशबू बिखेर रहा फूलो का कारोबार
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ बडौत। बिनौली के बरनावा गाँव में शादी ब्याह का सीजन शुरू होते ही फूलों की खेती करने वाले किसानो व कारोबारियों चेहरे खिले हुए हैं।
हिंडन नदी के किनारे बसे खपराना, शाहपुर बाणगंगा, बरनावा, शेखपुरा, गल्हैता, चिरचिटा, मवीकला, दादरी आदि सहित कई गांवों की सैकड़ों बीघा भूमि पर किसान गेंदा व जाफरी के फूलों की खेती कर रहे है। इस समय लहलाती फूलों की खेती से हिंडन क्षेत्र महक रहा है।
फूल उत्पादक सलमान, सलीम सलमानी, राकेश, राजू, सलेक, शकील आदि किसानों व इस्लाम, उसमान, आमिर सुहैल, शादाब आदि कारोबारियों का कहना है कि शादी ब्याह का सीजन शुरू होने से मंडियों में फूलों की मांग बढ़नी शुरू हो गयी है।इस बार फूलो की मांग बढ़ने से किसानों व कारोबारियों को मुनाफे की उम्मीद है। गेंदा व जाफ़री इस समय 70 से 90 रुपये प्रति किलों तक बिक रहा है। इसके अलावा इन फूलों से बनी माला की भी खूब बिक्री हो रही है। दुल्हन के लिए गाड़ियों को सजाने में फूलों का उपयोग हो रहा है।
Post Comment