×

बिजवाड़ा रजवाहे की पुलिया के दिखने लगे सरिये वर्ष पहले हुआ था निर्माण भ्रष्टाचारी बनी पुलिया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बडौत।
बिनौली के गांव बिजवाड़ा रजवाहे पर करीब एक वर्ष पूर्व पुलिया का निर्माण किया गया था निर्माण में घटिया सींमट लगाया गया था । जिसके कारण निर्माण में लगे सीमेंट की उपरी परत उखड़ने से सरिये दिखने लगे हैं।निर्माण के मानकों पर भी सवाल उठ रहे हैं।
सिचाई विभाग द्वारा बिजवाड़ा रजवाहे पर मालमाजरा गांव के सामने करीब एक वर्ष पूर्व पुलिया का निर्माण कराया गया था। पुलिया निर्माण के बाद उस पर आवागमन सुचारु हुआ था। पिछले एक माह से पुलिया के उपर का सीमेंट रोडी उखड़ गई हैं। जिससे उसके लेंटर में लगे सरिये दिखाई दे रहे हैं। पुलिया निर्माण में मानकों के अनुसार कार्य नही होने पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने सिचाई विभाग के अधिकारियों से पुलिया पर सीमेंट का लेप करवाने की मांग की है।

Post Comment

You May Have Missed