ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
गुरुवार को साइबर अपराधियों से सावधान, स्वयं बचे और दूसरो को बचाए संबंधी जागरूकता कार्यक्रम को लेकर कोतवाली पुलिस नगर के एक इंटर कालेज में छात्र छात्राओं के बीच पहुंची और उन्हे बताया कि कैसे साइवर अपराधियों से बचे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने कहा किसी भी अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी न बताए। मैसेज फारवार्ड न करे। लिंक पर क्लिक न करें। अज्ञात व्यक्ति के खाते में पैसे डालना जोखिम भरा हो सकता हैं इसलिए सावधान रहे। इंस्पेक्टर से कहा दूर के रिश्तेदार बनकर रुपए ठगने का प्रयास भी करते है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डीपी में किसी युवती का फोटो लगा देते थे और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर बातों में फंसा कर ब्लेक मेल करते है। कोतवाली सीसीटीएनएस के नितिन मिश्रा ने कहा यदि मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से कोड आए और कोई फोन कर उस कोड के बारे में पूछे तो उसे कतई कोड न बताए। वह साइबर अपराधी हो सकते है। वह अपना एकाउंट हैक कर सकते है। वही उन्होंने डिटिलज अरेस्ट को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व विधयक प्रताप सिंह के अलावा प्रधानाचार्य अवकाश चंद्र शर्मा, मोहम्मद फाजिल खां, सर्वेश कुमार, रजनेश कुमार, भोपेंद्र कुमार, शिवकुमार दुबेे आदि लोग मौजूद रहे।