ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद।
रुड़की/उत्तराखण्ड/ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय में इस समय सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है आलम यह है कि इस कार्यालय में आने वाले कुछ कर्मचारियों का भी कोई समय निर्धारित नहीं है।इतना ही नहीं अधिकारी के ना मिलने पर क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय में आने वाले राशन कार्ड धारकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।गौरतलब है कि इस कार्यालय में हर रोज सैंकड़ों की संख्या में लोग अपने राशन कार्ड संबंधी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं लेकिन रुड़की सप्लाई इंस्पेक्टर के कार्यालय में ना मिलने पर महिलाओं समेत सभी को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है।दरअसल रुड़की शहर में नगर निगम चुनाव के बाद से राशनकार्ड बनवाने को लेकर बड़ी संख्या में लोग क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय में पहुंच रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है जिसमें सबसे बड़ी लापरवाही रुड़की शहर की उन मैडम की है जो शहर की जिम्मेदारी लिए हुए हैं। यह मोहतरमा कभी भी अपने कार्यालय में समय पर नहीं पहुंची ना तो इनके आने का कोई समय है और ना ही जाने का कोई समय है फोन रिसीव करने का मैडम के पास समय नहीं है उन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं हैं। इतना ही नहीं कार्यालय में तैनात कुछ लोगों का कहना है कि मैडम किस समय आती हैं और किस समय जाती हैं उन्हें मालूम नहीं है।इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है खास बात यह है कि इन मोहतरमा ने कभी भी अपनी इस ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लिया और वह अधिकतर समय अपने निजी कामों में ही रहती है यही कारण है कि रुड़की शहर के लोग राशन कार्ड की समस्या से लगातार जूझ रहे हैं। हालांकि इस बाबत जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह का कहना है उनके संज्ञान में इस तरह के मामले पहले भी आ चुके हैं रुड़की कार्यालय की शिकायतें उन्हें लगातार मिल रही हैं कार्यालय में अपने निर्धारित समय पर ना आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।जल्द ही विभागीय कर्मचारियों की बैठक में ठोस निर्णय लिए जाएंगे। जो कर्मचारी फोन नहीं रिसीव करते उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।