रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत/ शिंघावली अहीर / रूपा पुत्री ब्रह्मपाल निवासी खिन्दौडा ने थाने तहरीर देकर आवगत रिंकू ऊफ भेड़िया पुत्र वीरू निवासी ग्राम खिन्दौडा थाना शिंघावली अहीर ने उसके घर से 1 चैन 2 अंगूठी व कानों के टोप्स एवं 2 जोड़ी पाजेब तथा कुछ नगदी चोरी कर लिया गया, पुलिस ने धारा 305( ए) में रिपोर्ट दर्ज कर ली,मुखबिर की सूचना पर एस आई कपिल चौहान, विपिन सिरोही ने खिन्दौडा गाँव में दबिश देकर रिंकू ऊफ भेडिया को गिरफ्तार कर जिसके पास से चोरी किए हुए ज़ेबार व 900₹ बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया।