धूँ कर पूरा जल गया युवक, हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के कैंसर खा के अड्डे के पास श्याम नगर निवासी राजन गेहार उर्फ़ लला (28) जो कि एक टेम्पो चालक बताया गया है बुधवार की देर रात उसे गंभीर हालत मे श्याम नगर निवासी घनश्याम गेहार ने भर्ती कराया जो कि 99% जल चुका था घनश्याम ने बताया कि वह कैंसर खा के अड्डे के पास तखत डाल कर जूता जप्पल बेचता है और शाम को अपना सामान भर कर घर चला जाता है लेकिन उसके तखत वहीं पड़े रहते है वहीं पर उक्त राजन बैठा था और संदिग्ध परिस्थिति मे आग लग गई और वह धूँ – धूँ कर जलने लगा और वहां भीड़ लग गई चीख पुकार सुन वह भी मौके पर पहुंचा। और आग बुझाई वहीं मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सीएचसी भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने बताया कि यह 99% जल चुका है उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।