ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। गुरुवार की सुबह अनियंत्रण के कारण एक स्कूल वैन और कार की जोरदार भिडंत हो गई।
वैन में जहां स्कूली बच्चे सवार थे, वहीं कार में एक परिवार सवार था।
घटना से जहां घायलों में चीखपुकार मच गई वहीं आसपास के लोग भी घटना की जानकारी पर मदद और बचाव कार्य के लिये दौड़ पड़े।
बताते चलें कि, सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के बलही गांव स्थित स्कूल श्री विश्राम सिंह विमला देवी पब्लिक स्कूल की एक स्कूल वैन और प्रयागराज जा रहे एक परिवार की कार की अनियंत्रण के कारण टक्कर हो गई। जिसके बाद काफी देर तक हड़कंप और चीखपुकार का माहौल रहा। मौके पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।
बता दें कि, हरियाणा प्रांत के अंबाला से कार सवार वाहन चालक एक परिवार की मां बेटी प्रियंका और उनकी बेटी परिणीति को कार से लेकर प्रयागराज महाकुंभ के लिये जा रहे थे।
जैसे ही कन्नौज कोतवाली के जिला अस्पताल के पीछे एन एच 34 पर पहुंचे, इसी दौरान स्कूली बच्चों से भरी बच्चों की वैन से भिडंत हो गई।
टक्कर से जहां घायल बच्चों और घायलों की चीखपुकार से हड़कंप मच गया, वहीं आसपास के लोगों ने मदद करते हुये घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। इसी दौरान सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी स्थित को सामान्य किया। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये।
पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर सड़क पर हुआ अवरोध हटवाया।
घायलों में उपरोक्त मां बेटी के अलावा स्कूल वैन सवार 9 बच्चों में अंशुमान, प्रिंस, दुर्गा, आशीष, आयुष, सेजल, आयशा सहित कुल 11 लोग घायल हुये।
दुर्घटना में तीन गंभीर घायल स्कूली बच्चे आशीष और आयुष के अलावा कार सवार प्रियंका को हायर हॉस्पिटल के लिये भेजा जा रहा था।
जिला अस्पताल पहुंचे सीओ सदर कमलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल भी लिया।
घटना की जानकारी पर स्कूली बच्चों के परिजनों में भी कोहराम मच गया। परिजन जिला अस्पताल पहुंच चुके थे।
मौके पर हड़कंप का माहौल नजर आता रहा।