फिरोजाबाद।
आईएएस रमेश रंजन ने जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित वन स्टाॅप सेन्टर का निरीक्षण किया काउंसलर की “उपस्थिति पंजिका” में स्टॉफ की स्थिति की जानकारी की, उस दौरान वन स्टाॅप सेन्टर में मुस्कान नाम की एक मरीज महिला मिली। जिसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि, तत्काल प्रभाव से वन स्टाॅप सेन्टर में गन्दगी को दूर करायें और नये भवन में इसे शिफ्टिंग करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात् आश्रम पद्धति विद्यालय वजीरपुर जेहलपुर गये।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि, इस विद्यालय में 286 छात्र अध्ययनरत् है। साथ ही यहां 16 अध्यापक कार्यरत् है। वहां, पर छात्रों को मिले टेबलेट पर गणित की कक्षाऐं चलाई जाती है। लेकिन, जिलाधिकारी के अवलोकन करने पर अध्यापक ने टेबलेट का संचालन सही तरीके से नही कर पाया। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी, उपकरण मिलें है उनका सही प्रयोग करना आना चाहिए। अन्यथा, उसकी कोई उपयोगिता नही रह जाती।
इसके उपरांत, जिलाधिकारी यहां संचालित प्रयोगशाला को भी देखने गए। जहां उन्होंने, जीव विज्ञान विषय से सम्बन्धित बच्चों से प्रश्न भी किए, साथ ही जिलाधिकारी ने कक्षा 9 के छात्रों से भौतिक विज्ञान में गति का फार्मुला पूछा और गति से सम्बन्धित प्रश्न को हल करने को कहा। लेकिन, कोई भी छात्र प्रश्न को हल नही कर सका। इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने कक्षा 11 के छात्रों से भौतिक विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न किए। परंतु, कोई भी छात्र इसका समुचित उत्तर नही दे पाया।
जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि, छात्रों की उपस्थिति प्रत्येक दिन समय से लें और जो भी विषय पढाएं उसे उदाहरण देकर सही ढंग व तार्किक रूप से पढाएं। जिससे, छात्रों की पढ़ाई में सुधार आए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आईएएस शत्रोहन वैश्य, जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।