ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा तिर्वा क्रॉसिंग पर कन्नौज से अलीगढ़, आगरा, बुलंदशहर खुर्जा एवं दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसों के चालकों को ब्रेथ एनालाइजर द्वारा अल्कोहल की मात्रा चेक की गई। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि लॉन्ग रूट पर जाने वाली बसों के चालकों को इसलिए चेक किया जाता है, कहीं कोई रोडवेज का बस चालक नशे की हालत में तो नहीं है। यातायात पुलिस के इस कार्य को रोडवेज बसों में बैठी सवारियों द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य बताया गया। इस कार्य के लिए यातायात पुलिस की सराहना की गई ।