ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव मऊ रसीदा बाद निवासी निर्मला पत्नी सोवरन सिंह को गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाये जहाँ उसके पति सोवरन सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी निर्मला से उसके कलयुगी पुत्रो ने शराब के लिए रूपये मांगे थे जिस पर उसकी उक्त पत्नी ने रूपये देने से मना कर दिया रूपये देने से मना करने पर सोवरन सिंह का आरोप है की उसके पुत्रो ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और एक ने हाथ पकडे वहीं दूसरे ने उसे कीटनाशक मच्छर लोशन पिला दिया। गंभीर हालत मे महिला को सीएचसी भर्ती कराया गया।