रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत/ बडौत / राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद में एंब्रोसिया नेचुरल प्रोडक्ट्स इंडिया फलों एवं सब्जियों का एकीकृत शीत भंडारण की आईक्यूफ यूनिट का किया उद्घाटन किया।
इस यूनिट में किसान भाइयों के यहां पैदा होने वाले फलों और सब्जियों के भंडारण करने के लिए कोल्ड स्टोरेज यूनिट, पैक हाउस, रेफ्रिजेशन, आदि की सुविधा उपलब्ध होगी.
कार्यक्रम के फाउंडर व डायरेक्टर बड़ौत के किसान जयदेव सिंह को यूनिट की सफलता के नए आयाम स्थापित करते हुए क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित हो ऐसी शुभकामनाएं दी. जयदेव सिंह जो कि पूरे देश से शहद पैदा कराते हैं और विदेशों में निर्यात भी करते हैं। उनके बिजनेस मॉडल से प्रेरित होकर कई लोग देश-विदेश से उनसे ट्रेनिंग लेने आते हैं। वे किसानों को मधुमक्खी पालन से कमाई करने के तरीके सिखाते हैं।