अधिवक्ताओं ने वोट काटने को लेकर किया समिति में जमकर हंगामा

schedule
2025-02-17 | 16:19h
update
2025-02-17 | 16:20h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: उत्तराखंड सरकार गजट के आदेश पर बहुउद्देशीय बाजपुर प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति में 2021 से पूर्व लेनदेन न किए जाने वाले सदस्यों के बोट काटे जाने एवं उनका मत अधिकार समाप्त करने एवं समिति के कर्मचारियों की मिली भगत के आरोप लगाकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एडवोकेट अजीम अहमद के नेतृत्व में निर्वाचन अधिकारी शेर सिंह,एडीओ कोऑपरेटिव नीरज पांडे का घेराव कर जमकर हंगामा किया।उसके बाद एसडीम डॉ अमृता शर्मा को ज्ञापन देखकर वोट काटने की शिकायत की गई।जिस पर एसडीएम डॉ अमृता शर्मा ने अधिवक्ताओं को जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 70,80 वोट फर्जी तरीके से काटे गए हैं। इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही नहीं की गई तो हाई कोर्ट में रिट दर करेंगे। एडवोकेट अजीम अहमद ने कहा उत्तराखंड सरकार के गजट का अनुपालन करते हुए बहुउद्देशीय प्रथम बाजपुर किसान सेवा सहकारी समिति में 2021 से लेकर 2025 तक के 70,80 मतदाताओं के मतदाताओं की सूची में पुनः नाम जोड़े जाए। उन्होंने कहा है कि निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूर होकर हमें हाई कोर्ट में रिट दायर करनी पड़ेगी जिसमें आप लोगों को पार्टी बनाया जाएगा। इस मौके पर वसीम अहमद,महिपाल सिंह यादव, रेशम यादव,जैदी खान,परवेज अली,उज्जवल सिंह,इकबाल हुसैन,हरपाल यादव,साबिर हुसैन,कौशर अली,आदि मौजूद थे।

Advertisement

Post Views: 48
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
11.03.2025 - 12:14:07
Privacy-Data & cookie usage: